Pakur: जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत धनगड़ा गांव में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई है। यहां के छात्र-छात्राएं पिछले कई महीनों से अधूरे स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार धनगड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिसके कारण वहां बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गई थी।
प्रशासन बना मूकदर्शक :
इसके बाद अस्थायी रूप से गांव के ही एक अधूरे भवन में कक्षाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन यह भवन भी अधूरा और असुरक्षित है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका। अधूरा भवन जस का तस पड़ा है, जिसके बीच अब बच्चे मजबूरी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
अधूरे भवन में पढ़ाई – स्कूल भवन पूरा करने की मांग :
वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति ने कहा कि इसकी जानकारी विभाग को पहले नहीं थी। अब सूचना मिली है। जल्द ही भवन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा मिल सके। स्थानीय अभिभावकों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल भवन के निर्माण को पूरा करने की मांग की है, ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
रिपोर्टः संजय सिंह
Highlights