पटना: राजधानी पटना में स्थित आदर्श विकास विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 3 से 9 तक के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने एक से एक आधुनिक मॉडल प्रदर्शित किया जिसे देख दर्शक आत्ममुग्ध हो गये। विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) का आयोजन प्राचार्य डॉ प्रियाबंदा, उप प्राचार्य मुक्तेश्वर सिन्हा और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया।
विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) के दौरान छात्रों ने मैकेनिकल से विद्युत् उर्जा, लाई फाई, सूर्य हाइड्रोजन पैनल इत्यादि लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में मौजूद अभिभावकों ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बच्चों के प्रयास की सराहना की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA के कई नेता पहुंचे पूर्णिया, PM नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा..