बोकारो- सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इस बार नहीं ली गयी और पिछले रिजल्ट के आधार पर ही परिणाम घोषित किया गया। लेकिन छात्र कम अंक दिये जाने की शिकायत कर रहे हैं, छात्रों का हंगामा लगातार जारी है।
बोकारो में भी छात्रों का हंगामा देखने को मिल रहा है। आज भी बोकारो के रॉयल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचे और बोकारो उपायुक्त से पूरे रिजल्ट की जांच करवाने की मांग की। छात्रों का कहना है कि रॉयल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। रॉयल पब्लिक स्कूल दसवीं तक के लिए एफिलिएटेड नहीं है इसके कारण स्कूल प्रबंधन ने पहले चिरा चास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल से रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही थी, लेकिन बाद में चंदनक्यारी रोड स्थित एक स्कूल से एफीलिएशन करा दिया गया। इस विद्यालय द्वारा बहुत ही कम अंक दिया गया। छात्रों ने पूरे रिजल्ट की जांच की मांग की।
वहीं छात्र के समर्थन में महाराणा प्रताप मंगल पांडे विचार मंच के जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी पाठक ने पूरे मामले की मांग की है और कहा कि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है, किसी भी सूरत में इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जा सकता।