जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के कॉलेज छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. 2 साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से गरीब छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी हो रही है. इन छात्रों ने अपने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर आज उपयुक्त कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही अविलंब छात्रवृत्ति देने की मांग की.
लेकिन इन छात्रों को रांची जाने को कहा गया. छात्राओं ने बताया कि एक तरफ एग्जाम सर पर है और दूसरी तरफ छात्रवृत्ति के लिए रांची जाना पॉसिबल नहीं है. छात्राओं ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है. ऐसे में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे है. ऐसे में सरकार से मिलने रांची कैसे जाएंगे. अगर छात्रवृत्ति नहीं मिली, तो कॉलेज से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे.
रिपोर्टः लाला जबीन