मंजेश कुमार
पटना: आईएएस डॉ एस सिद्धार्थ ने जब से शिक्षा विभाग का कमान संभाला है तब से लगातार School में शिक्षा व्यवस्था को लेकर नए नए नियम लागू करते रहते हैं। अब एक बार फिर एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने नए नियम की घोषणा की है। डॉ एस सिद्धार्थ के अनुसार अब स्कूल आने वाले छात्रों को पहले दिन से ही निःशुल्क पोशाक और किताब दी जाएगी। पोशाक और किताब का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही ईसीएस ने कहा कि अब विद्यालय में अन्य संसाधन के लिए विद्यालय को पैसे भी उपलब्ध कराये जाएंगे तथा हर जरुरी चीजें मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कहा कि अब स्कूल में छात्रों को कई कौशल की भी शिक्षा दी जाएगी इसके लिए विद्यालय के नजदीकी आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज से विद्यालय को जोड़ा जायेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी होगी कि वे समय प्रबंधन के साथ ही छात्रों के कौशल प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम बनाएंगे।
सेल्फी के साथ बनेगी हाजिरी
एसीएस ने कहा कि एक दिसंबर से अब शिक्षकों को विद्यालय आने के समय और विद्यालय से जाने के समय दोनों वक्त अपनी हाजिरी बनानी होगी। हाजिरी बनाते वक्त शिक्षकों को अपना सेल्फी भी अपलोड करना होगा। बता दें कि अब तक शिक्षकों के विद्यालय आने के वक्त हाजिरी बनती थी लेकिन अब यह आते और जाते वक्त बनेगी।
आधारभूत संरचनाओं को किया जायेगा पूर्ण
एसीएस ने कहा कि जिस विद्यालयों में कमरों एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं की कमी है वहां कमरे समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय के दीवारों पर रंगीन पेंटिंग भी बनाई जाएगी। इससे स्कूल का वातावरण अच्छा दिखेगा।
शिक्षक को मिलेगा आईकार्ड
एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों को अब जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से आई कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षक अपना आईकार्ड ई-शिक्षा कोष एप से डाउनलोड कर सकेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- By Election: राजनीतिक रणनीतिकार की रणनीति रही कितनी कारगर? महज 40 दिन पुरानी पार्टी…
School School School School
School