प्रोजेक्ट भवन पहुंचे पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी, पुलिस ने लगाया धारा 144

रांची : पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी प्रोजेक्ट भवन के पास पहुंच गये हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सफल अभ्यर्थी प्रोजेक्ट भवन के पास धरना दे रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों के धरना को देखते हुए प्रशासन ने प्रोजेक्ट भवन के पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दरअसल हेमंत कैबिनेट की बैठक आज शाम 4ः00 बजे है. अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि, कैबिनेट की बैठक में उनकी नियुक्ति को लेकर रास्ता साफ होगा. हालांकि, बैठक में प्रस्ताव आएगा या नहीं. यह अभी स्पष्ट नहीं है.

दो भाग में बंटे पंचायत सचिव के अभ्यर्थी

पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि यहां पर 144 धारा लागू किया गया है. अगर कोई उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर पंचायत सचिव के अभ्यर्थी दो भाग में बंट गए हैं. एक भाग प्रोजेक्ट भवन के मेन गेट के पास है और दूसरे गोल चक्कर (झारखंड मंत्रालय गेट-1) के पास है. पुलिस की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि यहां से हट जाएं, क्योंकि यहां पर 144 धारा लगाया गया है.

झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों ने हाथों पर पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि हम अपनी मांगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाना चाहते हैं और उनसे मुलाकात करना चाहते हैं. वहीं प्रशासन का कहना है कि अगर ये लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना नहीं करेंगे तो उन्हें बल प्रयोग करके यहां से हटा दिया जायेगा.

गिरिडीह से आए पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी ने कहा कि हमलोग जहां पहुंचते हैं वहां धारा 144 लग जाती है. यहां भी प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. 23 दिन से हमलोग भूख हड़ताल कर रहे हैं. इस दौरान कोई भी अधिकारी या नेता पूछने तक नहीं आये. अब जब हमलोग यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो यहां भी प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है.

सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग एक-एक मंत्री के घर जाकर गुहार लगा चुके हैं. झारखंड के सभी विधायकों से भी मिले. सबने आश्वासन दिया कि हम आपकी मांगों को सदन में रखेंगे. सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों के साथ धोखा हुआ है. हमलोग यहां इसलिए आये हैं ताकि हमारी मांगों को सूने. हमलोग यहां कोई आतंक फैलाने नहीं आये हैं और ना ही शोर-शराबा करने आये हैं. सरकार को याद दिलाने के लिए यहां पर आये हैं. बता दें कि, 23वें दिन भी पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों का आमरण अनशन और भूख हड़ताल जारी है.

रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा

सातवीं जेपीएससी मेंस का हुआ एग्जाम, अभ्यर्थी बोले- ऊपर वाला ही जाने कि फेल होंगे या पास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 17 =