झारखंड आंदोलन के वीर सपूतों के हत्या की एनआईए से हो जांच- सुदेश महतो
रांची : झारखंड आंदोलन के वीर सपूतों के हत्या की एनआईए से हो जांच- सुदेश महतो- झारखंड विधानसभा में आजसू विधायक सुदेश महतो ने झारखंड आंदोलन के वीर सपूतों जैसे कि निर्मल महतो, सुनील महतो ओर शक्तिनाथ महतो के हत्या की जांच एनआईए से कराना चाहती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये प्रश्न नीतिगत नहीं है, लेकिन ये वीर सपूत को नजरअंदाज नहीं कर सकता है. प्रशासन काम कर रही है और आरोपियों को पकड़ा भी गया है. पूरे राज्य के लोग इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
Highlights
बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने सरकार के द्वारा अधिगृहित जमीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में उन जमीनों को रैयतों को वापस किया जाएगा या खनन के बाद उन जमीनों को लेवल करने का निर्देश दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खनन के लिए भारत सरकार के तहत जमीन अधिग्रहित किये जाते हैं. कोल बेरिंग एक्ट के तहत राज्य सरकार की भूमिका बहुत कम होता है. कानूनी सलाह के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा. पूर्व की सरकार के द्वारा जो कानून बनाये गए हैं, उसके तहत जमीन का लैंडबैंक बनाया जाना है. भूमि वापसी का निर्णय नहीं है, वैधानिक राय के बाद निर्णय लिया जाएगा. ये सारे संस्था केंद्र सरकार के हैं बीसीसीएल को फटकार भी लगता रहा है, केंद्र सरकार का बस चले तो यहां के लोगों को दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दें
रिपोर्ट : मदन सिंह
रिश्ता हुआ शर्मसार, संपत्ति का लालच और प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग की हत्या
UP चुनाव में बीजेपी बनायेगी रिकॉर्ड, विपक्ष द्वारा प्रायोजित आंदोलन का प्रयोग हुआ फेल- यूपी प्रभारी
गलत छापेमारी हो रही है तो कोर्ट से मिलेगा न्याय- मंत्री विजेन्द्र यादव