Ranchi-ओबीसी आरक्षण और स्थानीयता-ओबीसी आरक्षण को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने
Highlights
राज्यपाल से मुलाकात की है. राज्यपाल से मिलने के बाद सुदेश महतो ने कहा कि पंचायत चुनाव में भी
ओबीसी आरक्षण नहीं मिल पाया था और अब सरकार ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है.
इस प्रकार नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी आरक्षण मिलना मुश्किल लग रहा है.
ओबीसी आरक्षण और स्थानीयता के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करेगी आजसू
आजसू सुप्रीमो ने यह भी साफ कर दिया कि यदि सरकार ओबीसी आरक्षण और स्थानीयता को परिभाषित
करने के मुद्दे पर विधान सभा का विशेष सत्र बुलाती है तो आजसू उसका पूरजोर समर्थन करेगी.
यहां बता दें कि हेमंत सरकार पहले ही ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने और 1932 के आधार
पर स्थानीयता को परिभाषित करने के मुद्दे पर विधान सभा का विशेष सत्र का आयोजन करने की
घोषणा कर चुकी है, इस बीच आजसू प्रमुख के द्वारा इस मुद्दे पर सरकार से विशेष सत्र की मांग की गयी है.
साफ है कि आजसू इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी दिखना चाहती है.
ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री को रखना चाहिए अपना पक्ष
आजसू सुप्रीमो यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए,
और यदि उन्हे यह महसूस होता है कि यह सब कुछ राजनीतिक प्रतिशोथ के कारण हो रहा
है तो वह सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
बाबूलाल ईमानदार नेता हैं, दे सकते हैं कुतुबमीनार से कूद कर अपनी जान