सुधा गुप्ता का विरोध शुरु, परिवारवाद का आरोप

Jamshedpur– सुधा गुप्ता का विरोध शुरु – मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो नगर निगम क्षेत्र से अपनी पत्नी सुधा गुप्ता को मेयर पद के लिए चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेगी, अब यह जनता के हाथों में मानगो का मेयर कौन होगा. इसका फैसला तो वहां की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि मेरा काम जनता की सेवा करना है, वह मैं करता रहता हूं, बाकी सब कुछ जनता के हाथों में है.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने की थी सुधा गुप्ता को चुनाव लड़ाने की घोषणा

सुधा गुप्ता का नाम सामने आते ही इसका विरोध भी शुरु हो चुका है.

सुधा गुप्ता के विरोधियों का कहना है

कि यह तो कांग्रेस की घोषित नीति एक व्यक्ति एक पद की अवधारणा को ढेंगा दिखलाना है.

बन्ना गुप्ता के भाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने की कगार पर खड़े हैं, खुद पर मंत्री हैं

और इधर अपनी पत्नी को मोनगो से मेयर पद का

उम्मीदवार के लिए लड़ाने की घोषणा की जा रही है,

यदि इसी प्रकार होता रहा तो दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का क्या होगा,

वह क्यों कांग्रेस के साथ जुड़ कर अपनी राजनीति करेंगे.

अब देखना होगा कि इस विरोध के बावजूद क्या बन्ना गुप्ता सुधा गुप्ता को चुनाव लड़वाते हैं

या इस फैसले पर पुनर्विचार होता है.

मसानजोर डैम से भी ज्यादा उपयोगी है मसलिया-रानेश्वर सिंचाई परियोजना

17 नवंबर को ईडी के समक्ष सीएम हेमंत की होगी पेशी

Share with family and friends: