7 महीने में ही बढ़ी कीमतें
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने जारी किया आदेश
रांची : सुधा डेयरी के दूध महंगा हो गया है. प्रति लीटर दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की गई है. नई दर मंगलवार यानि 21 सितंबर से लागू हो गया है. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने आदेश जारी कर दिया है. 7 महीने में ही दोबारा दूध की दर में बढ़ोतरी की गई है. इसके पहले सुधा दूध की दरों में 7 फरवरी, 2021 में वृद्धि की गई थी.
प्रबंधन के अनुसार डीजल की बढ़ती कीमत और किसानों से खरीद मूल्य में इजाफा होने के कारण लागत मूल्य बढ़ गया है. सबसे अधिक सुधा छेना मिल्क के छह लीटर पर 27 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सुधा खोवा मिल्क के छह लीटर के पैक पर 18 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं शक्ति दूध के एक लीटर की कीमत 50 रुपए और आधा लीटर दूध की कीमत 25 रुपए हो गयी है. सुधा हेल्दी 45 रुपए में एक लीटर मिलेगा. वहीं आधा लीटर दूध अब 23 रुपए में मिलेगा.
यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब दुर्गापूजा को शुरू होने में मात्र 16 दिन बचे हैं. ग्राहक त्योहारों के समय बड़े पैमाने पर दूध और दही की खरीदारी करते है. सुधा डेयरी ने कंपनी के आय-व्यय पर संतुलन बनाये रखने के लिए यह निर्णय लिया है. बता दें कि डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली एक अन्य कंपनी ने भी हाल ही में अपने प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी की थी.