पटना: बिहार में सुधा दूध ने अपने दाम में इजाफा किया है। अब लोगों को प्रति लीटर 2 से 3 रुपया अधिक चुकाना होगा। सुधा ने अब फुल क्रीम गोल्ड की कीमत 62 रूपये प्रति लीटर से कर 65 रूपये हो गया जबकि सुधा शक्ति का मूल्य प्रति लीटर 55 रूपये से बढ़ कर 57 रूपये और गाय दूध 52 रूपये से बढ़ कर 54 रूपये हो गया। दूध के कीमतों में यह बढ़ोतरी 22 मई से लागू होगी। Sudha Milk Sudha Milk Sudha Milk
यह भी पढ़ें – ..और जब तेजस्वी चिराग का हुए आमने सामने, पहले मिले गले फिर…
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर COMFED ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अब बिहार और झारखंड में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी 22 मई से लागू हो जाएगी। बता दें कि सुधा ने दूध के अलावे अन्य किसी भी प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अब बिहार में भी ‘Light, कैमरा, एक्शन…’, फिल्म निर्माता फिल्म शूटिंग के लिए कर रहे हैं रुख…

















