महंगाई पर सुधा दूध की मार, 11 नवम्बर से बढ़ेगी कीमत

पटना : चंद दिन पहले ही केंद्र और राज्य सरकार ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी कमी कर महंगाई पर महलम लगाने का काम किया ही किया था, सुधा दुध की कीमतों में 11 नवंबर से बढ़ोतरी ने लोगों पर महंगाई का बोझ को और बढ़ा दिया है. बता दें कि बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है. सुधा दूध का दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के दाम भी बढेंगे.

सुधा ब्रांड का दूध 11 नवंबर से प्रति लीटर तीन रुपये महंगा हो जायेगा. वहीं आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गई है. इसी प्रकार पनीर के 200 ग्राम के पैकेट पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि दही और घी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इसके पहले 7 फरवरी 2021 से सुधा दूध की कीमत बढ़ाई गई थी.

अब 46 लीटर वाला दूध पैकेट 11 नवंबर से 49 में, 43 रुपये वाला 46 रुपये में मिल सकेगा. अन्य उत्पादों की कीमत भी बढ़ाई गई है. 200 ग्राम का पनीर पैकेट अब 5 रुपये महंगा मिलेगा. दही और घी की कीमतें नहीं बढ़ायी गई हैं.

सुधा दूध की नई दर इस प्रकार है :-

टोंड मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-41रू. नया रेट- 43रू.

टोंड मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-21रू. नया रेट- 23रू.

स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-46रू. नया रेट -49रू.

स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-23रू. नया रेट -25रू.

फुलक्रीम मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-52रू. नया रेट- 56रू.

फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-26रू. नया रेट- 28रू.

काउ मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-43रू. नया रेट- 46रू.

काउ मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-22रू. नया रेट- 24रू.

डबल टोंड मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-37रू. नया रेट- 40रू.

डबल टोंड मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-19रू. नया रेट- 21रू

टी स्पेशल मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-40रू. नया रेट- 43रू.

टी स्पेशल मिल्क आधा लीट- पुराना रेट-20रू. नया रेट- 22रू

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 8 =