33.6 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

ईट्ट और गिट्टी लदे ट्रक से हो रही शराब की तस्करी

बेगूसरायः जहरीली शराब से मौत के बीच भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ प्रशासन  शराब तस्करों के बीच लगातार छापेमारी का दावे कर रही है. वहीं अब तस्कर ईट्ट और गिट्टी लदे ट्रकों से शराब की तस्करी का रास्ता अपना रहे है. कहा जा सकता है कि पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात. शराब तस्करी के इस अजीबोगरीब रुप को देख पुलिस प्रशासन के होश उड़े हुए है.  शराब की तस्करी पर रोक लगाना पुलिस प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस क्षेत्र का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भेलवा गांव में गिट्टी लोड ट्रक से शराब का बड़ा आने वाला है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक से सैंकड़ों शराब का कार्टून जब्त किया. साथ ही, एक ट्रक, एक पिक अप और दो बाइक को भी जब्त करने में सफलता मिली.

थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तो गिट्टी लदे ट्रक से शराब का कार्टून को अनलोड किया जा रहा था. पुलिस को आता देख अंधरे का लाभ उठा शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

रिपोर्टः सुमित

बिहार के थानों से होती है शराब की तस्करी: तेज प्रताप

People are handing out badges at Tube stations to tackle loneliness

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles