जहरीली शराब कांड पर बोले सुधाकर सिंह- ये मौत नहीं नरसंहार है

पटना : जहरीली शराब कांड- सारण जिले में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर

जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की हुई मौत पर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने अपने ही सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा कि ये मौत नहीं नरसंहार है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

सरकार को चाहिए कि इस पर मंथन करें और प्रभावशाली ढंग से लागू करे.

22Scope News

न्यायिक जांच आयोग गठित करे सरकार

पूर्व मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि ये जो इतनी मौतें हुई है वो आश्चर्यचकित करने वाला है.

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इसके बारे में संज्ञान लेना चाहिए, और इस पर एक बहु सदस्यीय न्यायिक

जांच आयोग गठित करे. आयोग की जो जांच रिपोर्ट आयेगी उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. शराबबंदी को लेकर

जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस देश में पाबंदी कहीं भी सफल नहीं है.

देश के किसी भी राज्य में जाएं तो वहां पाबंदी नहीं है. एक राज्य गुजरात है जहां पाबंदी लगायी गयी,

लेकिन वहां भी सफल नहीं है.

जहरीली शराब कांड: सरकार में बैठे लोग करे मंथन

सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में भी आप शराबबंदी को देखेंगे तो यहां भी रोज एक हजार लोगों की गिरफ्तारी होती है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब ये सफल नहीं है तो उसे देखना होगा. जहरीली शराब पीने से इतनी ज्यादा

लोगों की हुई चिंता का विषय है. इसे हमलोगों को देखना होगा. वहीं सरकार में बैठे लोगों को मंथन करना

होगा किस तरह से इसपर अंकुश लगाया जाय. सुधाकर सिंह ने भी कहा राज्य में शराबबंदी हो,

लेकिन पूरी तरीके से पाबंदी होनी चाहिए.

सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

दरअसल, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने

से 38 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई. हालांकि,

इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बताया जा रहा है कि अभी कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं.

वहीं बीजेपी नेता सरकार पर हमलावर है. बिहार विधानसभा और विधानमंडल में इस मुद्दे

पर सरकार से जवाब मांग रही है और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: