प्रेम-प्रसंग में 9वीं के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या, प्रेमिका के बुलाने पर गया था सुजीत
बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमौर गांव में शुक्रवार देर रात्रि एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते 9वीं कक्षा के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। 14 वर्षीय मासूम का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया।
मृतक की पहचान करमौर गांव निवासी सुजीत कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रेमिका ने मिलने बुलाया, फिर नहीं लौटा सुजीत
परिजनों के मुताबिक, सुजीत का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि गुरुवार की देर शाम लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। सुजीत घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप, ‘काश! बक्सा चेक कर लेते’
मृतक के परिजनों ने ‘डायल 112’ पुलिस टीम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि सुजीत के गायब होने पर उन्हें लड़की के परिवार पर शक था। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों का दावा है कि उन्होंने पुलिस से लड़की के कमरे में रखे एक बड़े बक्से (संदूक) को खोलकर चेक करने की गुहार लगाई थी, क्योंकि उन्हें शक था कि सुजीत को वहां छिपाया गया है या उसके साथ कुछ गलत हुआ है। लेकिन, पुलिस और लड़की के परिजनों ने बक्सा खोलने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने उसी वक्त सख्ती दिखाई होती, तो शायद सुजीत जिंदा मिल जाता।
बेरहमी से पिटाई, फिर रेता गला
लापता होने के करीब 20 घंटे बाद सुजीत का शव बरामद हुआ। शव की हालत देख रूह कांप जाए। हत्यारों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
एएसपी ने की पुष्टि: प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
घटनास्थल पर पहुंचे बाढ़ एएसपी आनंद कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, “शव के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। परिजनों द्वारा प्रेम-प्रसंग की बात बताई गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
ये भी पढे : NH 31 पर घने कोहरे की वजह से भीषण हादसा,तीन गाड़ियां आपस में टकराई
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

