Saturday, July 12, 2025

Related Posts

सुन भाई सुन, देश की धुन, इंडिया गठबंधन इस कमिंग ऑन 4th जून…

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का प्रचार का सिलसिला जारी है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित किया। तेजस्वी ने मीडिया से रूबरू होते हुए चुनाव के लिए स्लोगन जारी किया है। उन्होंने कहा कि सुन भाई सुन, देश की धुन, इंडिया गठबंधन इस कमिंग ऑन 4th जून।

झारखंड में 25 करोड़ से अधिक रुपए झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर घर से करीब 20 से 30 करोड़ बरामद हुआ है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अनुसंधान का मामला है, अनुसंधान चलेगा। प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो करने पर उन्होंने कहा कि पांच साल के बाद आ रहे हैं। पटना सबसे सेफ सीट है। रोजगार और नौकरी के मुद्दे ने इन लोगों को रोड पर ले आया है। हम कहते थे बार-बार चौंकाने वाला रिजल्ट बिहार में आएगा। बीजेपी के होश उड़ गए हैं।

संजय झा ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा था कि इस जवानी में ही व्हीलचेयर पर बैठे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि गजब बात है इंजरी होती है तो लोग बैठेते हैं। फिर भी हम फील्ड में काम कर रहे हैं। भाजपा और एनडीए यहां से खत्म है। उन्होंने हम कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीरजादा कहा है। हमने 107 से ज्यादा रैली कर ली। प्रधानमंत्री एक दिन में कितना रैली किया, हमने तो 19 रैली की खैर कोई बात नहीं है। हम ज्यादा तेज दौड़ लेंगे बुलाकर दिखाइए।

यह भी पढ़े : सहनी का शाह पर निशाना, कहा- बिहार में चौंकाने वाला आएगा रिजल्ट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट