Delhi. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सियासी पिच पर उतरकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के बड़े नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा ऐसे वक्त पर हुई है जब 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है और सिर पर लोकसभा चुनाव है। ऐसे में आप का यह बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुआ कहा कि ये खुशी की बात है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा, वार्ड और मंडल के स्तर पर सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा का 2600 जगह पर आयोजन करेगी। पार्टी के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे। हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं।
यह भी पढ़ें- 27 जनवरी बेतिया आएंगे PM मोदी, चंपारण को मिलेगी हजारों करोड़ों की सौगात
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खुद को हनुमान भक्त बताते रहे हैं। दिल्ली में विधानभा चुनाव से पहले वह हनुमान मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना करते दिखे थे। एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। वहीं फरवरी 2020 में सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर महीने हनुमान चालीसा के आयोजन का ऐलान किया था।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे हिंदू वोटर्स को साधने की है।