रांची: जमीन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने इस मामले में ईडी को नोटिस भेजा है।
अब इस पर छह मई को सुनवाई होगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तत्काल बाद हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी।
लेकिन दो फरवरी को कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा। फिर उन्होंने हाईकोर्ट ईकोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी। हाईकोर्ट में फैसला आने में देरी पर वे फिर सुप्रीम कोर्ट गए।
कहा-28 फरवरी को दलीलें पूरी होने के बावजूद हाईकोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा था कि हेमंत के लिए चुनाव का यह महत्वपूर्ण समय है। लेकिन हाईकोर्ट के फैसले में देरी करने से उन्हें परेशानी हो रही है।