Road Accident : स्कॉर्पियो पर पलटा हाइवा, 6 बरातियों की मौत

Road Accident : स्कॉर्पियो पर पलटा हाइवा, 6 बरातियों की मौत

भागलपुर : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर घोघा के आमापुर के पास सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। एक बारात गाड़ी पर गिट्टी लदा हाइवा पलट गया जिसमें दबकर स्कॉर्पियो में सवार छह बाराती के मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घटना रात करीब 11.30 बजे की है। सभी घायलों को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया है। सभी छह शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

22Scope News

मौके पर 6 की मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद घोघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी की जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाने का काम शुरू कराया। मलबे से निकाले गए लोगों में तीन घायल थे, शेष छह लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर आसपास के लोगों को काफी भीड़ जमा हो गई। घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी उसके अनुसार बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी।

मृतक में 2 बच्चे भी शामिल

तीन स्कॉर्पियो से बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से यानी कहलगांव की ओर गिट्टी लदा हाइवा आ रहा था। इसी दौरान हाइवा अनियंत्रित हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया। बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह से हाईवा की जद में आ गई। हाइवा में जितनी गिट्टी भरी थी, वह स्कॉर्पियो पर आ गई और उसमें दबकर बारातियों की मौत हो गई। मृतक में दो बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के आगे-पीछे चल रही दो अन्य स्कॉर्पियों किसी तरह हाईवा से बच निकली। वरना और भी ज्यादा लोगों की मौत हो सकती थी। बताया गया कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्यचल रहा था। सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी, जिस पर ट्रक गुजरने के कारण वह अनियंत्रित होकर बाराती वाहन पर पलट गया।

लोग एक घंटे तक मलबे में दबे रहे

घोघा में बारात गाड़ी की दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास सहित अन्य घायलों को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे मायागंज अस्पताल लाया गया। सबकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे, सांसें अटकी रहीं। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ वह भी अपना होश खो बैठे थे, लेकिन कुछ देर के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाले। अंदर दम घुट रहा था। साथी बाराती की क्या स्थिति थी, कौन जिंदा रहा और कौन नहीं, यह भी पता नहीं चल पा रहा था।

यह भी पढ़े : भोजपुरी अभिनेत्री Annapurna की संदिग्ध मौत, 2 नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: