डिजीटल डेस्क : बंद पड़ी जेट एयरवेज की परिसंपत्तियों को बेचने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश। सुप्रीम कोर्ट ने बंद पड़ी जेट एयरवेज से जुड़े मामले में गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया।
अदालत ने एयरलाइन को जालान कलरॉक कंसोर्टियम को सौंपने के एनसीएलएटी के फैसले को खारिज कर दिया और अपनी असाधारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए एयरलाइन की परिसंपत्तियों को बेचने का आदेश दिया।
एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी याचिका
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज की समाधान योजना को बरकरार रखने वाले एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं की याचिका स्वीकार कर ली।
सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी असाधारण शक्ति का प्रयोग करते हुए बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज की परिसंपत्तियों को बेचने का आदेश दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बंद हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज को जालान कलरॉक कंसोर्टियम को हस्तांतरित करने के एनसीएलएटी के फैसले को खारिज कर दिया।