नियुक्ति पत्र पर बोले सुरेंद्र राम, कहा- बिहार सरकार का देखा देखी कर रही है केंद्र

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में हर मंगलवार को जनसुनवाई किया जाता है।जिसमें बिहार के तमाम जनता अपना फरियादी लेकर आते हैं। इस बीच आज श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने जनसुनवाई में सभी लोगों का बातों को सुना।

आपको बता दें कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नियुक्तियां पत्र बांटे जाने पर कहा कि बिहार सरकार के देखा देखी केंद्र सरकार कर रही है। उनको नौ सालों में 18 करोड़ नौकरियां देना था लेकिन उन नौकरियों का क्या हुआ। सिर्फ इनलोग जुमलेबाजी कर रहे हैं उनका कुछ होने वाला नहीं है। वहीं पशुपति पारस के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव एक साथ मिलकर 2024 में भाजपा को सफाई कर देंगे।

https://22scope.com/bjp-leaders-distributed-appointment-letters-to-people-near-the-post-office-in-rajvanshi-nagar/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: