गया : बिहार के गया में चोरी-छिनतई की घटना करने के तीन मामले में पांच को गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यह सभी तीन घटनाएं हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई के सामानों की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार पहुंचे लोगों में एक ज्वेलरी कारोबारी भी शामिल है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई थी तीन घटनाएं
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हालिया दिनों में तीन घटनाएं हुई थी। घटनाओं को लेकर एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इसमें टेक्निकल सेल और सिविल लाइन थानाध्यक्ष पंकज कुमार को शामिल किया गया था। सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम बनी थी। वहीं, टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पांच अपराधियों को किया गया है गिरफ्तार
इस संबंध में गया कि सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डेल्हा के छोटकी नवादा के रहने वाले अंकुश कुमार ने बाइक चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के मनीष कुमार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के इटवा के रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, चेन स्नेचिंग के एक मामले में शेरघाटी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार की लिखित शिकायत पर गिरफ्तारियां की गई है। सिविल लाइन थाना में यह प्राथमिक दर्ज की गई थी. एक नाबालिक को पकड़ा गया है।
वहीं, उसकी निशानदेही पर चंदन कुमार गेवाल बीघा थाना रामपुर और सोने का लॉकेट खरीदने के आरोप में आनंद ज्वेलर्स के मालिक आशीष कुमार डेल्हा थाना क्षेत्र के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। सोने की चेन की बरामदगी भी कर ली गई है। वहीं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही बीते गुरुवार को बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के अपराधियों में गया कोर्ट के पास मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार से मोबाइल की छिनतई कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने फिरोज आलम नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की है, जो कि चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी मोहल्ले का रहने वाला है। इस तरह पांच गिरफ्तारियां तीन कांडों में की गई है।
सिविल लाइन थाना में दर्ज तीन घटनाओं में पांच की हुई है गिरफ्तारी – सिटी एसपी
इस संबंध में सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि सिविल लाइन थाना में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में पांच की गिरफ्तारियां की गई है। गिरफ्तार अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जा रही है।
आशीष कुमार की रिपोर्ट