Sushila Devi Murder Case : हत्यारों को बक्शा नहीं जाएगा, जल्द होगी गिरफ्तारी-चंद्र प्रकाश चौधरी

Sushila Devi murder case

Ramgarh – सुशीला देवी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने आज गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी पहुंचे। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पीड़ित परिवार वालो से मिल कर मृतक सुशीला देवी के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की हृदय विदारक घटना ने हम सभी को झंझोर कर रख दी हैl

ये भी पढे़ं-Palamu में हीट वेव का कहर, दो सरकारी कर्मचारियों की गई जान… 

संलिप्त अपराधी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ शहर के विद्यानगर में इतने शांत माहौल में यहां के लोग अपने जीवन यापन करते हैं और अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद यहां के लोगों में काफी दहशत का माहौल हैl मैं जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इसमें संलिप्त अपराधी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए।

अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस

जो भी इसमें शामिल हो उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे l जिससे यहां के रामगढ़ शहर के लोगों में प्रशासन प्रति विश्वास बनी रहे l ओर साथ ही कहा कि जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग मे तेजी लाए ताकि आगे कोई भी अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।

ये भी पढे़ं- Baghmara : हत्या या आत्महत्या ! बाथरुम में फंदे से लटका मिला युवक का शव… 

बता दें कि कुछ दिनों पहले रामगढ़ के विद्यानगर में बीती रात अपराधियों ने चोरी की नियत से घर में घुसे थे और चोरी के बाद घर की मालकिन सुशीला देवी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अपराधियों ने घर में आग भी लगा दी थी। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img