RANCHI: सुषमा बड़ाईक को गोली दानिश रिजवान के इशारे पर मारी गई थी.
इस बात का खुलासा पुलिस ने गिरफ्तार दानिश से पूछताछ के बाद किया.

शनिवार को प्रेस वार्ता कर रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी रांची
के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास 13 दिसंबर की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गिरफ्तार लोगों में दानिश रिजवान, फरहान और मो मुदस्सिर शामिल हैं. इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस गोलीकांड में रांची पुलिस ने दो शूटर समेत मुख्य आरोपी दानिश रिजवान दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में शूटर फरहान ने बताया कि वह कई साल से सलीम-शोहराब-रुस्तम गिरोह का सक्रिय सदस्य है. लखनऊ में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. साल 2020 में उसकी बहन अमरीन की शादी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ बिहार के आरा निवासी हुई थी. फरहान ने पूछताछ में बताया कि जीजा दानिश ने उसे रुपये देने की पेशकश की थी. हथियारों और वाहनों की व्यवस्था करने की बात कही. वह इस काम के लिए तैयार हो गया. इसके बाद उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया.
सुषमा बड़ाईक दानिश पर बना रही थी डीएनए टेस्ट का दबाव
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने मीडिया को बताया कि
दानिश रिजवान के इशारे पर ही सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई है.
दानिश रिजवान के ऊपर सुषमा बड़ाईक डीएनए टेस्ट कराने
का दबाव डाल रही थी. हालांकि डीएनए टेस्ट कराने से
दानिश रिजवान बार-बार इनकार कर रहा था. इस मामले को
लेकर सुषमा बड़ाईक ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि सुषमा साल 2011 में पटना गई थी. यहीं पर उसकी मुलाकात दानिश रिजवान से हुई. तब वो एक टीवी चैनल में काम करते थे.
- Jamshedpur News: सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, ओपीडी में बैठकर खुद मरीजों का किया इलाज
- Ranchi News: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2025 को लेकर अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने की अहम बैठक
- Hazaribagh News: 17वीं झारखंड यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन, बेस्ट खिलाड़ी का होगा नेशनल टीम में चयन
Highlights
