पटना : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है। 20 दिन पहले जेल से छूटे संदिग्ध निशु खान को राजा बाजार पिलर नंबर-43 के पास अपराधियों ने मारी गोली। घायल निशु खान को पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के पीछे गर्लफ्रेंड का चक्कर बताया जा रहा है। अपराधियों ने निशु को दो गोली मारी है। एक लगी एक बगल से निकल गई। आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगालने में पटना पुलिस लगी है और मामले की जांच में जुट गई है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट