नवादा: नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के अधंरवारी गांव में स्थित राइस मिल में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक राइस मिल में गार्ड की नौकरी करता था। परिजनों ने राइस मिल के मालिक पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक रजौली अधंरवारी गांव स्थित संतोष सिंह के राइस मिल में गार्ड का नौकरी करता था, जिसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक के परिजन ने बताया कि राइस मिल का मालिक संतोष सिंह ही युवक की हत्या कर शव को अपने निजी वाहन से लेकर उसके घर गांव लेकर पहुंचा। घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रहीहै। संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत से तरह-तरह की आशंकाएं जन्म देने रही हैं। फिलहाल घटना पर सभी तरह के सस्पेंस बरकरार है। पुलिसिया अनुसंधान पूरा होने के बाद ही मामले का पर्दाफाश हो सकेगा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाता है, तब तक मामला हत्या का है या आत्महत्या का, कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की गहनता से जांच की मांग की है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- सुगौली Railway Station पर यात्री सुविधा का है अभाव, निर्माण कार्य की वजह से…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Rice Mill Rice Mill Rice Mill
Rice Mill Rice Mill