अधिकारियों की उदासीनता का मार झेल रहा सुसुनलिया स्वास्थ्य केंद्र

निरसाः कलियासोल प्रखंड अंतर्गत सुनसुनलिया पंचायत के बादलपुर गांव का निर्माधिन स्वास्थ्य केंद्र पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण वीरान पड़ा है. बादलपुर गांव का यह स्वास्थ्य केंद्र लगभग 2008 में बन कर तैयार हुआ. लेकिन अबतक इस स्वास्थ्य केंद्र का न ही उदघाटन हुआ ओर न ही इसका विकास कार्य आगे बढ़ा. यहां तक कि स्वास्थ्य केंद्र के आसपास झाड़ियों का अम्बार लग गया है. इमारत धीरे-धीरे टूट कर झड़ रहा है. लेकिन कोई भी रहनुमा इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

स्थानीय इलाज के लिए 22 किलोमीटर जाने को मजबूर

यहां तक कि सुसुनलिया पंचायत के आसपास की आबादी लगभग 10 हजार है. जब किसी की तबियत खराब होती है, या आसपास कोई घटना होती है तो, सुसुनलिया से लगभग 22 किलोमीटर दूर निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है. फिर धनबाद स्थित SNMMCH ले जाया जाता है.

स्वास्थ्य केंद्र जल्द खंडर में हो जाएगा तब्दील

स्थानीय जन प्रतिनिधि इस स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द से जल्द चालू कराने को लेकर कई बार अधिकारीयों को पत्राचार कर चुके है. इसके बावजूद उसके अधिकारीयों की ओर से कार्यवाही नहीं की जा रही है. अगर समय रहते यह जल्द से जल्द चालु नहीं हुआ, तो वो दिन दूर नहीं जब यह स्वास्थ्य केंद्र खंडर के रूप में तब्दील हो जाएगा.

 रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends: