Saturday, August 30, 2025

Related Posts

स्वामी प्रसाद मौर्या का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में शामिल होने की चर्चा

Lucknow– भाजपा को बीच चुनावी समर में एक बड़ा झटका देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कुछ विधायकों का भी पाला पलटने की खबर आ रही है.


राज्यपाल को भेजे अपने त्याग पत्र में मौर्या ने लिखा है कि योगी मंत्रीमंडल में दलित- पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है.

इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या का पार्टी में स्वागत करते हुए लिखा है कि सामाजिक  न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोक प्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और उनके साथ आने वाले सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में स्वागत.


यहां बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्या का सपा में जाने की अटकले लगती रहती थी,यद्धपि उनके द्वारा बीच बीच में इसका खंडन किया जाता रहा था. लेकिन आज अचानक योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर मौर्या ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है.

कभी स्वामी प्रसाद मौर्या बसपा का प्रमुख चेहरा माने जाते थें, दलित पिछड़ी जातियों में मौर्या की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. मौर्या के जाने से भाजपा को पिछड़ी जातियों को अपने पास जोड़े रखने में परेशानियों का सामना करना पडेगा. बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या को भाजपा में उनके कद के अनुरुप स्थान नहीं मिल रहा था.

सहायक अध्यापक की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पारा शिक्षकों ने मनाया जश्न

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe