Wednesday, November 12, 2025

Latest Video News

Video thumbnail
बिहार चुनाव: सीमांचल, मगध, शाहाबाद, दरभंगा और सारण प्रमंडल में NDA महागठबंधन में कौन आगे?
00:00
Video thumbnail
जयराम फैक्टर कितना असरदार, घाटशिला में लगभग 74 फीसदी वोटिंग में किसको कितना जानिये रुझान
07:05
Video thumbnail
हेमन्त कैबिनेट की बैठक से युवा निराश, देशी मांगुर को लेकर बड़ा ऐलान, और क्या खास जानिये
04:36
Video thumbnail
झारखंड बने हुए 25 साल हो गये आदिवासी अब भी पिछड़े, चम्पई सोरेन का बड़ा बयान...
32:48
Video thumbnail
गोल इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, नीट और IIT के लिए बच्चों की पहली पसंद...
04:47
Video thumbnail
झारखंड की जनता के बीच जाएँगे और खाएँगे मिठाई आख़िर मंत्री इरफ़ान अंसारी ने ये क्यों कहा…
04:36
Video thumbnail
कैबिनेट ख़त्म होने के बाद CM हेमंत सोरेन ने क्या कहा सुनिए...
05:29
Video thumbnail
गोल इंटरनेशनल के संस्थापक विपिन सिंह ने बताया बेहतर शिक्षा, योग और खेल के अलावा क्या क्या होगा खास
19:07
Video thumbnail
घाटशिला उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कही बड़ी बात
05:09
Video thumbnail
बिहार चुनाव में NDA को आ रहा है कितना सीट,क्या था बिहार में माहौल, बता रहे है सांसद मनीष जायसवाल
03:08
Video thumbnail
रजरप्पा के सरस्वती विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम का होगा आयोजन, सैकड़ों महिलाएं होंगी शामिल
04:31
Video thumbnail
अधिकारियों का सामूहिक रक्तदान कार्यक्रम, रजत वर्ष पर रक्तदान कर दी खास सौगात
02:47
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
15:21
Video thumbnail
हड़ताल से पहले हुई सेल संचालन समिति की बैठक, 6 सूत्री मांगों पर हुई वार्ता
01:36
Video thumbnail
लूट कांड में शामिल महिला सहित 4 गिरफ्तार, स्कॉर्पियो सवार लोगों से मारपीट कर लूट लिए थे पैसे
02:27
Video thumbnail
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, लाल रंग की फोर्ड ईको स्पोर्ट कार की तलाश
04:11
Video thumbnail
14 पंचायतों में लाभुकों ने किया गृह प्रवेश, प्रखंड प्रमुख और BDO ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व
01:30
Video thumbnail
वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी, विभागों ने दी क्रय और वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया..
03:53
Video thumbnail
बेगूसराय और बांका जिले की सीटों पर जानिए समीकरण, NDA या महागठबंधन..
04:10
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर
00:00

LIVE TV

Loading Live TV...

Latest News

Breaking: दिल्ली ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने माना आतंकी घटना

Desk. दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना करार दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने इस धमाके को "जघन्य और कायराना आतंकी हमला" बताया और मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया।दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना बैठक में हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि सरकार तेज और पेशेवर जांच सुनिश्चित करेगी ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके। केंद्रीय...

Delhi Blast: CFSL की टीम को मिली पहली सफलता, फरीदाबाद से बरामद हुई डॉ उमर की इकोस्पोर्ट कार

Delhi Blast: CFSL की टीम को पहली सफलता मिली है. जिस लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को जांच टीम खोज रही थी. वह टीम को बरामद हो गई है. यह कार जांच टीम को फरीदाबाद से बरामद हुई है. यह कार फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी थी. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के खंदावली गांव से टीम को एक लाल रंग की कार बरामद हुई है. यह वही कार है जिसकी CFSL की टीम को तलाश थी. यह कार दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी की है. Delhi Blast: कार की...

सीएम हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर ‘स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान’ का किया शुभारंभ

रांची. सीएम हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ किया। झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर महाअभियान पूरे राज्य में 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान महादान का संदेश देते हुए कहा कि आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।रक्तदान महाअभियान के जरिए पूरा राज्य जीवनदान का केंद्र बनेगा झारखंड राज्य की...

सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा- NDA ने नकारात्मक तो महागठबंधन ने सकारात्मक मुद्दों पर लड़ा चुनाव

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment
पटना : पटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज यानी 10  संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर जनता से एनडीए के 20 वर्षों के मुकाबले पांच साल का मौका मांगा और दूसरे चरण में भी इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा में चुनाव प्रचार इस बार अलग रहा, जहां 20 वर्षों से शासन करने वाला गठबंधन लगातार नकारात्मक बातों का इस्तेमाल अपने प्रचार में करता रहा वहीं हमारा इंडिया महागठबंधन लगातार सकारात्मक मुद्दों पर स्थिर रहा।

हमारे नेताओं ने लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन रोकने व महिलाओं के हितों में बात रखा – कांग्रेस

उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन रोकने और महिलाओं के हितों में, अपराध, भ्रष्टाचार और कमीशन के खिलाफ अपने वक्तव्यों को रखा। कमोबेश 20 सालों की नीतीश भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने से पूरे चुनाव में बचती रही और बार बार विपक्ष को निशाने पर लेकर जनता के बीच भाषाई मर्यादा को तार-तार कर दिया। जब भी हमने उन्हें मुद्दों पर घेरा तब वें लोग बहानेबाजी कर निकलना चाहे। यह ठीक स्कूल के उस बच्चे की तरह रहा जो फेल होने पर अपना परीक्षा रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखाता और स्कूल, शिक्षक और परिस्थितियों को दोष देने लगता है। प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री और स्थानीय नेता तक कट्टा, घुसपैठिया, हरामखोर, गुंडा और क्या क्या बोल चुनावों में जनता के समक्ष पेश हुए। बिहार को विकास चाहिए ये औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक के साथ युवाओं को  रोजगार की आवश्यकता है।
DIARCH Group 22Scope News

बिहार से सबसे ज्यादा पलायन का दंश हमारे लोग झेलने को मजबूर हैं – सैय्यद नासिर हुसैन

बिहार से सबसे ज्यादा पलायन का दंश हमारे लोग झेलने को मजबूर हैं जबकि इस पर राज्य की एनडीए सरकार मौन साध लेती है। बिहार से सस्ते मजदूर को पलायन करने को मजबूर किया जाता है और उन्हें कार्यस्थल पर हिंसा और शोषण का शिकार होना पड़ता है। जब हमने चुनावों में संविदा कर्मियों को नियमित और नए रिक्तियों को भरने की बात कही तो सत्ता पक्ष ने नाटकीय ढंग से कहा कि ईश्वर भी इन रिक्तियों को नहीं भर सकते हैं। हम बिहार के युवाओं को नौकरियां देने को प्रतिबद्ध हैं लेकिन सत्ता पक्ष ने पूरे चुनाव में हम नौकरियां कैसे देंगे हताशा निराशा में आकर उल्टा हमसे ही सवाल करने लगी। बिहार की जमीन उपजाऊ है और इसका सार्थक इस्तेमाल होना चाहिए लेकिन यहां के मुख्यमंत्री और उनकी सहयोगी भाजपा लैंड लॉक राज्य का हवाला देकर विकास में पिछड़ने पर रोने लगती है।

नासिर हुसैन ने कहा- बिहार की जनता हमें केवल 5 साल दें, हम सभी वादों को अक्षरशः पूरा करेंगे

राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता हमें केवल पांच साल दें और हम सभी वादों को अक्षरशः पूरा करेंगे। अपराध पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि बिहार में व्यवसायी, महिला, युवा और आम जनता सभी अपराध से त्रस्त हैं। भाजपा और एनडीए पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में एक बार घुसपैठियों पर इनकी नजर जाती है जबकि बिहार में दो सबसे बड़े घुसपैठिए आएं हुए हैं जो गुजरात के दो और घुसपैठिए को देश विदेश में ठेके दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। ये लड़ाई वैचारिक है जो दो सोच के बीच है, इसलिए बिहार की आम जनता अपना वोट बर्बाद ना करें और इंडिया महागठबंधन को चुनकर पांच साल का मौका दें।

महागठबंधन की योजनाएं जनहित से जुड़ी हैं – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस के कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन की योजनाएं जनहित से जुड़ी हैं। अस्पताल, नौकरी, बिजली बिल मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा, पुरानी पेंशन स्कीम गारंटी जैसी प्रमुख जनहित के मुद्दों को हमारी सरकार बनते हम लागू करेंगे। हम अपनी चुनावी घोषणा पत्र को बिहार में लागू करेंगे। लचर कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे और नौकरियां, फैक्ट्री, शिक्षा को बिहार में बेहतर बनाएंगे। बिहार ने हमेशा आगे बढ़ कर परिवर्तन लाया है। हमारा चुनावी कैंपेन और प्रचार पूरी तरीके से सकारात्मक पहलुओं पर रहा और हमने विकास को तरजीह दी वहीं भाजपा एनडीए ने लगातार 20 वर्ष पुरानी बातों को उठाकर अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास किया।

‘NDA के शासनकाल के 20 साल को हमने देखा अब जनता से अपील है कि हमें 5 साल दीजिए व परिवर्तन महसूस कीजिए’

उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल के 20 साल को हमने देखा अब जनता से अपील है कि हमें पांच साल दीजिए और परिवर्तन महसूस कीजिए। हमारी सरकार बनते हम बेरोजगारी पलायन को खत्म करेंगे, हर परिवार को सरकारी नौकरी, दो सौ यूनिट तक बिजली फ्री, पांच सौ रुपए में सिलिंडर, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को धनराशि जो 30 हजार रुपए सलाना होगी उपलब्ध कराएंगे, दिव्यांगों वृद्धों को सरकारी सहायता के रूप में धन राशि मासिक तौर पर सीधे उन्हें उपलब्ध कराएंगे। पत्रकारों के लिए मुफ्त हॉस्टल और इलाज के साथ 25 लाख का इलाज राशि भी हमारी सरकार देगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सहारा का फंसा लाखों रुपया के वापसी के लिए एसआईपी का गठन करेंगे।

आरक्षण की तय सीमा को बढ़ाकर उसे विधानसभा के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी – अखिलेश प्रसाद

साथ ही सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आरक्षण की तय सीमा को बढ़ाकर उसे विधानसभा के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़े। दलितों की हकमारी बंद करने के लिए भी सरकारी स्तर पर कानून बनाकर उनके हक में फैसले हमारी सरकार लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से ज्यादा पेपर लीक, घोटाला, 3.18 करोड़ लोगों का पलायन और 67 रुपए रोज पर गुजारा करने वाली जनसंख्या का भलाई हम करेंगे। राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने इंडिया महागठबंधन के घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया जिनमें बिहार के लिए महागठबंधन की पांच साल की गारंटी प्रमुख रहीं।

महागठबंधन की 5 साल की गारंटी

1. हर परिवार को एक सरकारी नौकरी।
2. महिलाओं को हर महीने 2,500 सहायता।
3. 200 यूनिट तक फ्री बिजली।
4. 500 में गैस सिलेंडर।
5. वृद्धजनों को 1,500 मासिक पेंशन।
6. दिव्यांगों को 3,000 मासिक पेंशन।
7. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा।
8. जीविका दीदियों को 30 हजार सैलरी।
9. पत्रकारों के लिए रहने का हॉस्टल और मुफ्त इलाज।
10. 25 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा।
11. वकीलों को 10 लाख का जीवन बीमा और 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा।
12. सहारा में फंसे पैसों को वापस दिलाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन।
13. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाएगी।
14. आरक्षण की 50 फीसदी सीमा बढ़ाने हेतु विधान मंडल पारित कानून को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
15. अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का आरक्षण 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी, अनुसूचित जाति (SC) का 16 फीसदी से 20 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (ST) का एक फीसदी से दो फीसदी किया जाएगा।
16. दलितों के उत्पीड़न के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय स्थापित किए जाएंगे।
17. अत्यंत पिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम पारित किया जाएगा।
18. महादलित, अतिपिछड़े और भूमिहीन वर्गों को बंजर या खाली जमीन पर सामूहिक खेती के लिए भूमि पट्टा दिया जाएगा।
19. किसानों को उनकी उपज पर समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाएगी।
20. खेती के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. मदन मोहन झा ने कहा- कांग्रेस और महागठबंधन ने सकारात्मकता के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन ने सकारात्मकता के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया तो वहीं भाजपा एनडीए ने शाब्दिक मर्यादाओं की हत्या कर बेहद निम्न स्तर पर प्रचार किया। हमारा चुनावी घोषणापत्र बिहार को आगे ले जाने के लिए एक पवित्रता के साथ निर्मित है जिसे हम मजबूती से लागू करेंगे वहीं भाजपा एनडीए का घोषणा पत्र पूर्व की भांति राजनीतिक जुमला है। अपने शासन काल का रिपोर्ट कार्ड पेश किए बगैर सत्ता पक्ष चुनाव में उतर रही है जो उसकी कमजोरी बताने को काफी है।
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=1YfX0AWQtfg&t=9s

कौकब कादरी ने सत्तारूढ़ दल के नेता बिहार विधानसभा चुनाव में शाब्दिक मर्यादा को किया तार-तार

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने सत्तारूढ़ दल को लेकर कुठाराघात किया कि छोटे नेताओं से लेकर वरिष्ठ और वरिष्ठतम नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में शाब्दिक मर्यादा को तार-तार किया। उन्होंने एनडीए के शासन काल पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार में ऐसी डबल इंजन लगी है जिसमें दोनों इंजन उल्टी दिशा में लगे हैं,  जो एक दूसरे को अपनी ओर खींच रही है जिससे बिहार में विकास का पहिया रुका हुआ है क्योंकि दोनों इसे आगे बढ़ने से रोक रही है। चुनाव के समय महिलाओं के खाते में दस हजार रुपए बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इस सरकार ने काम किया होता तो आखिरी वक्त पर उन्हें महिलाओं को रुपए बांटने की नौबत नहीं आती। 33% से ज्यादा गरीबी वाले हमारे राज्य  बिहार में स्थायी विकास के बारे में वर्तमान सरकार ने कभी नहीं सोचा लेकिन अब चंद रुपए लोन के रूप में देकर वोट खरीदने की कवायद कर रही है।

प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत

राष्ट्रीय नेता कुमार अनुपम ने अपने संबोधन में वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य के विकास में केंद्र की एनडीए सरकार को 11 वर्षों का तो राज्य की सत्तारूढ़ दल को 18 वर्षों का रिपोर्ट जारी करना चाहिए कि आखिर उसने बिहार के विकास के लिए कितनी योजनाएं और नीतियां धरातल पर उतारी हैं। चुनावी रैलियों में बिहार के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करने वाली सरकार अपनी जिम्मेदारियों में फिसड्डी साबित होती रही है। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, एआईसीसी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, जितेंद्र गुप्ता और डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।
स्नेहा राय की रिपोर्ट

Highlights

Related Posts

बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में की गई जब्ती की कार्रवाई

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के पश्चात राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा...

वोटिंग के बाद तेजस्वी की PC, कहा- 18 नवंबर को होगा...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे होने के बाद विपक्ष के नेता व इंडिया गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के...

GOAL इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में...

पटना : गोल इंटरनेशनल स्कूल लगातार 28 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। गोल इंस्टीट्यूट ने बिहार में एक...
152,000FansLike
25,600FollowersFollow
628FollowersFollow
667,000SubscribersSubscribe