विशाखापत्तनम : आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और ऑस्टेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज आज से शुरु होने वाली है। विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज की कप्तानी मध्यमक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज में केवल युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज का मैच विशाखापत्तनम, तिरुवनन्तपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), रायपुर (1 दिसंबर) और बेंगलुरु में तीन दिसंबर को आखिरी टी-20 खेल जाएगा।
