तबलीगी जमात के अमीर हाजी गुलाम सरवर रातू रोड कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक

रांची : तबलीगी जमात झारखंड के इंचार्ज हाजी गुलाम सर्वर (95) का नमाज़ जनाजा 23 अप्रैल को

रात 10ः30 बजे हरमू ईदगाह में नमाज़ जनाजा अदा की गई और रातू रोड़ क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.

नमाज़ जनाजा अपर बाजार जामा मस्जिद रांची के खतीब हज़रत मौलाना मुफ्ती तल्हा नदवी ने पढ़ायी.

आलम हॉस्पिटल से जैसे ही जनाजा घर पहुंचा तो उनके जानने और मानने वालों की भीड़ लग गई.

जनाजे में कई लोग हुए शामिल

जनजा उनके घर इकरा मस्जिद के बगल इमली टोला से

नमाज़ तरावीह 10ः15 बजे हरमू ईदगाह के लिए निकला.

हरमू ईदगाह में नमाज़ जनाजा अदा की गई.

जनाजा की नमाज़ राईन मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती तल्हा नदवी ने पढ़ाई.

और रातू रोड कब्रिस्तान में सुपूर्द ए खाक किया गया.

इनके जनाज़े में रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चतरा, हजारीबाग, प्लामू, गढ़वा,

गोड्डा, गिरिडीह, जमशेदपुर, रामगढ़, समेत बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के सैंकड़ो लोग शामिल हुए.

22Scope News

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी सहित कई लोग जनाजे में हुए शामिल

इसके साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, झामुमो नेता आफताब आलम, कई सामाजिक, राजनीतिक, बुद्धिजीवी, नौजवान सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए. वह अपने पीछे बीवी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए. जनाजा में शामिल होने वाले में कुछ मुख्य नाम हाजी माशूक, हाजी इम्तियाज, हाजी साहब अली, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, मो. मुश्ताक, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकील उर रहमान, एजाज गद्दी, मुफ्ती जावेद, अब्दुल अजीज, मो इरशाद, शहर और गांव के सैंकड़ों लोग थे.

कौन है हाजी गुलाम सरवर

22Scope News

हाजी गुलाम सरवर 1962 में जमात के अमीर बने. उस वक्त रांची शहर में बॉसगिरी, दबंगई, बेदिनी उरूज पर था. ऐसे वक्त में हाजी गुलाम सरवर अमीर बने. और तबलीगी जमात पर काम किए, पूरी इंसानियत पर मेहनत किए. गांव देहात, झारखंड, बिहार, बंगाल और जगह जगह पर जा जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया. यही कारण है कि आज अमीर साहब के जनाजे में झारखंड के कई जिला के अलावा बिहार, बंगाल, उड़ीसा, गांव देहात के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

नौजवानों ने संभाला ट्रैफिक व्यवस्था

तबलीगी जमात झारखंड के अमीर हाजी गुलाम सरवर का इंतकाल की खबर आग की तरह फैल गई. और 5 बजे तक हजारों लोग राजधानी रांची पहुंच गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने पर नौजवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली. कई मस्जिदों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए इफ्तार, खाना और सेहरी का व्यवस्था किया गया. इकरा मस्जिद, राईन मस्जिद, हव्वारी मस्जिद, रंगसाज मस्जिद, पथलकुदवा समेत कई मस्जिदों में व्यवस्था किया गया. बाहर से आने वाले गाड़ियों के पार्किंग के लिए आस पास के स्कूल के गेट खुलवा कर वहां गाड़ी पार्किंग का व्यवस्था किया गया.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *