अपनी कोर टीम के साथ अशरफ गनी ने अफगानिस्तान को छोड़ा
अफगानिस्तान को लेकर भारत की अध्यक्षता में यूएन में बैठक
काबुल : तालिबानियों का काबुल पहुंचने के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह साले ने अपने कुछ करीबियों के साथ देश छोड़ दिया है। तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा जमा लिया है।
सूत्रों की माने तो अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़ कर ताजिकिस्तान चले गए हैं। इस बीच अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता में बैठक होगी।
अफगानिस्तान में इस समय चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। देर रात कुछ वीडियो भी सामने आए। इनमें तालिबान लड़ाकों काबुल की सड़कों पर घूमते नजर आए।
तालिबना नेता मुल्ला बरादर का बड़ा बयान सामने आया है। उसने कहा कि सभी लोगों के जान-माल की रक्षा की जाएगी। अगले कुछ दिनों में सब नियंत्रित कर लिया जाएगा। हमने सोचा भी नहीं था कि इतनी आसान और जल्दी जीत मिल जाएगी। अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।
Highlights
