पूर्णिया : पूर्णिया के तनिष्क शो-रूम में हुई तीन करोड़ 70 लाख रुपए डायमंड लूट की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी। तनिष्क शो-रूम में लूट का प्लान वारदात से दो महीने पहले जेल में बंद वांटेड सुबोध सिंह और जिले के कुख्यात बिट्टू सिंह के साथ मिलकर तैयार की थी। मामले का खुलासा पुलिस और एसएटीए के हत्थे चढ़ें बदमाशों ने किया है। पुलिस ने लूटकांड के साजिशकर्ता समेत चार लाइनर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कट्टा, घटना में इस्तेमाल बाइक और और मोबाइल भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पूर्णिया के तनिष्क शो-रूम में हुई तीन करोड़ 70 लाख की डायमंड लूट की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी। तनिष्क शो-रूम में लूट का प्लान घटना से दो महीने पहले जेल में बंद वांटेड सुबोध सिंह ने अपने दूसरे साथियों और जिले के कुख्यात बिट्टू सिंह के साथ मिलकर तैयार की थी। 26 जुलाई को तनिष्क शो-रूम में हुई लूट की मिस्ट्री सुलझाने के लिए 10 टीम बनाई गई। इनमें पूर्णिया पुलिस की पांच और एसटीएफ की पांच टीम शामिल है। बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए ये टीम बिहार समेत पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही थी। छापेमारी के क्रम में बेगूसराय जिले के मनसूरचक थाना के आदापुर निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लिया। राहुल वर्तमान में पूर्णिया के लाईन बाजार स्थित क्लिनिक चलाता है।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि प्रभात कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड स्थित वांटेड बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह और चुनमुन झा के कई ठिकानों पर स्थानीय और बाहर के अपराधियों के साथ तनिष्क शो-रूम में हुई लूट की साजिश स्थानीय स्तर पर तैयार की गई थी। ये सबकुछ पटना के बेउर जेल में बंद वांटेड सुबोध सिंह और उसके साथियों के इशारे और इंस्ट्रक्शन पर हुआ था। बाहर से आए अपराधियों को अररिया के शिवपूरी स्थित लॉज में रखा गया और फिर अररिया में ही स्थानीय और बाहर से आए अपराधियों की मीटिंग हुई थी। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अररिया और पूर्णिया में जमकर शॉपिंग की थी। कई दुकानों, पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मैक्स शॉपिंग मॉल और अररिया के रिलायंस ट्रेंड से घटना के समय पहने गए कपड़े और कई दूसरे सामान खरीदे गए थे।
यह भी पढ़े : Breaking : Purnia के तनिष्क शो-रूम में दिनद’हाड़े लू’ट
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट