डिजीटल डेस्क : Tanker Capsize – दुबई से यमन जा रहा तेल टैंकर लापता, उसमें सवार 13 भारतीयों समेत 16 लापता। ओमान के समुद्री क्षेत्र से प्रेस्टिज फाल्कन नामक एक तेल टैंकर के डूबने की घटना की सूचना है। यह हादसा तब हुआ जब टैंकर दुबई से यमन के आदेन बंदरगाह की ओर जा रहा था। इसमें सवार चालक दल के 16 सदस्य अब तक लापता हैं। उनमें से 13 भारतीय हैं। हादसे के दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी का सुराग नहीं मिला है।
ओमान के अधिकारियों ने बताया है कि ओमान की नौसेना और तटरक्षक बल ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया।
Tanker Capsize – लापता तेल टैंकर पर लगा था अफ्रीकी देश कोमोरूस का झंडा
बताया जा रहा है कि तेल टैंकर से ऑयल लीक की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिपिंग डेटा के मुताबिक यह जहाज 117 मीटर लंबा है, जिसे वर्ष 2007 में बनाया गया था। यह तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुकम बंदरगाह शहर के पास पलटने का अंदेशा व्यक्त किया गया है।
दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो किंगडम की प्रमुख तेल और गैस प्रोजेक्ट के करीब है और वहां ओमान की मुख्य तेल रिफाइनरी भी मौजूद है। जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है, जिस पर अफ्रीकी देश कोमोरूस का झंडा लगा है। हालांकि, अभी तक ऐसी जानकारी नहीं है कि इस हादसे में हूतियों का कोई हाथ है। बता दें कि वर्ष 2014 के बाद से यमन में शुरू हुए गृह युद्ध ने इस क्षेत्र के समुद्री यातायात को काफी प्रभावित किया है और यमन के ज्यादातर बड़े शहरों पर हूती का कब्जा है।
गाजा जंग के बाद से यमन हूतियों ने लगातार लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है। ये जहाज दुबई की हमरीया बंदरगाह से चला था, क्योंकि दुबई के रिश्ते इजराइल के साथ बेहतर हैं इसलिए यमन हूती की इसको निशाना बनाने की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा रहा है। Tanker Capsize Tanker Capsize Tanker Capsize Tanker Capsize Tanker Capsize
लापता 16 चालक दल सदस्यों में भारतीयों के अलावा 3 श्रीलंकाई भी
ओमान की नौसेना और तटरक्षक दलों के लगातार जारी खोजी अभियान के बाद भी हादसे के शिकार तेल टैंकर पर सवार रहे लोगों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जहाज में लापता हुए 16 लोगों में से 13 भारतीयों के अलावा 3 श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं। इस बीच भारत ने अपनी नौसना की टीम को भी लापता जहाज टैंकर की खोज के लिए भेजा है। ये घटना बीते 15 जुलाई की है। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने हादसे की जानकारी सबसे पहले साझा की।
बताया कि ये टैंकर यमन की बंदरगाह अदेन की ओर जा रहा था। अदेन शहर उन बड़े शहरों में से एक है जिनका कंट्रोल अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन की सरकार के पास है।