Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, जेएमएम के राजद से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति में भी सरगर्मी तेज है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने राजद (RJD) से गठबंधन कर झारखंड के स्वाभिमान के साथ समझौता किया है।पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भानु प्रताप शाही ने कहा कि, "हेमंत सोरेन जी, आपने झारखंड में RJD को सम्मान दिया, दो-दो बार मंत्री बनाया, लेकिन बिहार में आपको धक्का मारकर निकाला गया। यही आपकी राजनीति की असलियत है।" भानु ने याद दिलाया कि विधानसभा में उन्होंने पहले ही कहा...

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

NDA की बैठक में 2025 में 220 का लक्ष्य तय, बैठक से पारस की दूरी, चर्चाओं का बाजार गर्म…

पटना: राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में NDA के घटक दलों की बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अध्यक्षता करते हुए गठबंधन के सभी दलों को आपसी समन्वय बना कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। बैठक से बाहर निकलने के बाद नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पांच दल के नेता बूथ प्रदेश अध्यक्ष स्तर से लेकर बूथ स्तर तक में आपसी सामंजस्य बना कर एक जुट हो कर चुनाव की तैयारी करें।

बैठक से बाहर निकलने के बाद जदयू भाजपा, लोजपा(रा) के नेताओं ने सीधे शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में 220 से अधिक सीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज से सभी लोग पार्टीवाद भूल कर गठबंधन के तहत समन्वय बना कर काम करेंगे।

बैठक में नहीं आए पशुपति पारस

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी दो गुट में बंटने के बाद से लोकसभा चुनाव तक चिराग मोदी के हनुमान बन कर रहे तो पशुपति पारस केंद्र में मंत्री। लोकसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान को बड़ा मौका मिला और उन्हें पांच सीटें दी गई जबकि पशुपति पारस को कुछ नहीं मिला फिर भी वे अपने आप को एनडीए का हिस्सा बताया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में पशुपति पारस की पार्टी को निमंत्रण दिया गया और न ही उनकी पार्टी से कोई इस बैठक में शामिल हुए।

3 11 scaled 22Scope News

मामले में चिराग की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी पांच दलों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया है वहीं रालोजपा के एनडीए में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात भाजपा और जदयू के नेताओं से पूछ लीजिये। वहीं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पशुपति पारस के एनडीए में रहने के सवाल को टाल गए।

220 से अधिक सीटों का मिला है लक्ष्य

बैठक से निकलने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को अराजकता मुक्त करने के लिए, बिहारी शब्द को जिसने गाली बनाया उससे राज्य को मुक्त करने के लिए और बिहार में सुशासन राज स्थापित करने के लिए, विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी का निर्देश मिला है कि आपसी समन्वय बना कर काम करें। राजद की संस्कृति है आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध को बढ़ावा देने वालों के साथ शासन करना चाहते हैं, बिहारी शब्द को लज्जित करते हैं। बिहारी शब्द अब गाली नहीं सम्मान बनेगा।

जदयू ने कहा ‘एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव’

बैठक से निकलने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगे चुनाव आने वाला है, हम सब लोग एकजुट रहेंगे, निचले स्तर तक चट्टानी एकता से काम करेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। एक बार फिर हमलोग चुनाव में जीत हासिल करेंगे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2025 के चुनाव में एकजुट हो कर चुनाव लड़ना है और हमें 220 सीटों का लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2025 में 220 सीट जीतेंगे।

2 37 scaled 22Scope News

किसी कोने में छूटा हो काम तो पूरा करें

मंत्री जमा खान ने खान ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी कोने में भी कोई काम छूट गया है तो लिख कर दीजिये और उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही सभी दलों को एकजुट हो कर चुनाव की तैयारी करने और चुनाव लड़ने के लिए निर्देश दिया गया है।

लोजपा(रा) ने पशुपति पारस की पार्टी को लेकर कहा

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश राजू तिवारी ने बैठक से निकलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार के नेतृत्व में एनडीए के सभी बाद नेता के दिशा निर्देश पर बूथ स्तर पर सभी पांच दलों के का आपसे में सांजस्य होगा। 2025 में विधानसभा चुनाव है तो चुनाव के दौरान यह आरोप न लगे कि हमें नहीं पूछा गया। वहीं पांच दल कौन कौन सी होगी तो उन्होंने एनडीए के सभी दलों का नाम बताया लेकिन पशुपति पारस के रालोजपा की पार्टी का नाम नहीं लिया। पशुपति पारस की पार्टी के एनडीए का हिस्सा होने या नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात भाजपा जदयू के नेताओं से पूछ लीजिये।

यह भी पढ़ें- CM House के अंदर चल रही थी एनडीए की बैठक, एक शख्स ने बाहर पहुंचकर पुतले में लगाई आग, फिर…

https://youtube.com/22scope

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA

NDA

Related Posts

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार...

जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से...

जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील बाढ़ : बाढ जिले में जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रत्याशी प्रत्याशी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel