पटना: राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में NDA के घटक दलों की बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अध्यक्षता करते हुए गठबंधन के सभी दलों को आपसी समन्वय बना कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। बैठक से बाहर निकलने के बाद नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पांच दल के नेता बूथ प्रदेश अध्यक्ष स्तर से लेकर बूथ स्तर तक में आपसी सामंजस्य बना कर एक जुट हो कर चुनाव की तैयारी करें।
बैठक से बाहर निकलने के बाद जदयू भाजपा, लोजपा(रा) के नेताओं ने सीधे शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में 220 से अधिक सीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज से सभी लोग पार्टीवाद भूल कर गठबंधन के तहत समन्वय बना कर काम करेंगे।
बैठक में नहीं आए पशुपति पारस
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी दो गुट में बंटने के बाद से लोकसभा चुनाव तक चिराग मोदी के हनुमान बन कर रहे तो पशुपति पारस केंद्र में मंत्री। लोकसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान को बड़ा मौका मिला और उन्हें पांच सीटें दी गई जबकि पशुपति पारस को कुछ नहीं मिला फिर भी वे अपने आप को एनडीए का हिस्सा बताया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में पशुपति पारस की पार्टी को निमंत्रण दिया गया और न ही उनकी पार्टी से कोई इस बैठक में शामिल हुए।
मामले में चिराग की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी पांच दलों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया है वहीं रालोजपा के एनडीए में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात भाजपा और जदयू के नेताओं से पूछ लीजिये। वहीं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पशुपति पारस के एनडीए में रहने के सवाल को टाल गए।
220 से अधिक सीटों का मिला है लक्ष्य
बैठक से निकलने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को अराजकता मुक्त करने के लिए, बिहारी शब्द को जिसने गाली बनाया उससे राज्य को मुक्त करने के लिए और बिहार में सुशासन राज स्थापित करने के लिए, विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी का निर्देश मिला है कि आपसी समन्वय बना कर काम करें। राजद की संस्कृति है आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध को बढ़ावा देने वालों के साथ शासन करना चाहते हैं, बिहारी शब्द को लज्जित करते हैं। बिहारी शब्द अब गाली नहीं सम्मान बनेगा।
जदयू ने कहा ‘एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव’
बैठक से निकलने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगे चुनाव आने वाला है, हम सब लोग एकजुट रहेंगे, निचले स्तर तक चट्टानी एकता से काम करेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। एक बार फिर हमलोग चुनाव में जीत हासिल करेंगे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2025 के चुनाव में एकजुट हो कर चुनाव लड़ना है और हमें 220 सीटों का लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2025 में 220 सीट जीतेंगे।
किसी कोने में छूटा हो काम तो पूरा करें
मंत्री जमा खान ने खान ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी कोने में भी कोई काम छूट गया है तो लिख कर दीजिये और उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही सभी दलों को एकजुट हो कर चुनाव की तैयारी करने और चुनाव लड़ने के लिए निर्देश दिया गया है।
लोजपा(रा) ने पशुपति पारस की पार्टी को लेकर कहा
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश राजू तिवारी ने बैठक से निकलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार के नेतृत्व में एनडीए के सभी बाद नेता के दिशा निर्देश पर बूथ स्तर पर सभी पांच दलों के का आपसे में सांजस्य होगा। 2025 में विधानसभा चुनाव है तो चुनाव के दौरान यह आरोप न लगे कि हमें नहीं पूछा गया। वहीं पांच दल कौन कौन सी होगी तो उन्होंने एनडीए के सभी दलों का नाम बताया लेकिन पशुपति पारस के रालोजपा की पार्टी का नाम नहीं लिया। पशुपति पारस की पार्टी के एनडीए का हिस्सा होने या नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात भाजपा जदयू के नेताओं से पूछ लीजिये।
यह भी पढ़ें- CM House के अंदर चल रही थी एनडीए की बैठक, एक शख्स ने बाहर पहुंचकर पुतले में लगाई आग, फिर…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA
NDA