Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार गरजे नड्डा, कहा- बिहार चाणक्य, आर्यभट्ट व भगवान महावीर की भूमि है

औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 23 अक्टूबर को सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम व तारापुर से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद के गोह के लिए रवाना हो गए।'बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया...

पूर्वी चंपारण में चुनाव हुआ दिलचस्प, रिश्तों पर राजनीति हावी, पति-पत्नी और बाप – बेटा ठोंक रहे हैं एक दूसरे के विरूद्ध ताल

पूर्वी चंपारण में चुनाव हुआ दिलचस्प, रिश्तों पर राजनीति हावी, पति-पत्नी और बाप - बेटा ठोंक रहे हैं एक दूसरे के विरूद्ध ताल पूर्वी चंपारण : जिलें में चुनावी सरगर्मी चरम पर हैं। सभी प्रत्याशी एक दूसरे को हराने के लिये तरह - तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई सीटों पर तो रिश्तों पर राजनीति हावी है। इसका फायदा राजनीतिक पार्टियां भी बखुबी उठा रही हैं।जिले में विधानसभा की कई सीट पर पति-पत्नी, मां-बेटा और बाप - बेटा एक दूसरे के सामने मुकाबले में खड़े है। चिरैया सीट पर पति-पत्ति और पिता - पुत्र हैं आमने सामने  चिरैया विधानसभा से आम...

रसेल वाइपर ने युवक को डसा, तो दोस्त ने सांप को बोतल में बंदकर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर भी रह गए दंग

Chatra: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुंदा थाना क्षेत्र के जम्बुआ गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार (पिता– बिनेशर भारती) को रसेल वाइपर जैसे अत्यंत जहरीले सांप ने डस लिया। लेकिन उसके दोस्तों ने जो कदम उठाया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अमरेंद्र को काटने वाले सांप को उसके दोस्तों ने एक प्लास्टिक की बोतल में बंद कर अस्पताल तक पहुंचाया, ताकि डॉक्टर आसानी से उसकी पहचान कर सही एंटीवेनम दे सकें। ऐसे हुआ हादसाः अमरेंद्र बुधवार की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए घर के पास...

चुनाव परिणाम से पहले बोले तारकिशोर- बीजेपी 5 राज्यों में बना रही सरकार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

चुनाव परिणाम से पहले बोले तारकिशोर- बीजेपी 5 राज्यों में बना रही सरकार

पटना : चुनाव परिणाम से पहले बोले तारकिशोर- बीजेपी 5 राज्यों में बना रही सरकार- यूपी

सहित 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने में काफी कम समय रह गया है.

बिहार एनडीए के नेता लगातार जीत का दावा करने में लगे हुए हैं.

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि

यूपी सहित 5 राज्यों में जीत भाजपा की होगी.

तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष के ईवीएम हैकिंग के आरोप को भी खारिज किया

कहा कि जब परिणाम सामने आने लगते हैं तो

विपक्ष ईवीएम हैकिंग और ईवीएम खराब होने की बात करने लगते हैं.

उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के

विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है.

किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे वनवास झेलना पड़ेगा, यह तस्वीर साफ होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. गुरुवार यानी कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती की शुरुआत हमेशा की तरह पोस्टल बैलेट से होगी और फिर ईवीएम खोली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इन्हीं ईवीएम में बंद है. फिलहाल सभी की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि ईवीएम में क्या निकलता है.

उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दो मुख्य प्लेयर के तौर पर सामने हैं. इसके अलावा अकाली दल, बसपा, भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस समेत कई मोर्चे मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस बार ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, केशव मौर्य के महान दल और जयंत चौधरी की आरएलडी जैसी छोटी पार्टियों से गठजोड़ किया है. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शुरुआती रुझान और नतीजे आप चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर सुबह 8 बजे से ही देख सकेंगे.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Posts

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों...

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों की सराहना, विपक्ष पर कसा तंज सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जीविका...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार गरजे नड्डा, कहा- बिहार चाणक्य,...

औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय...

छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा-...

मांझी (छपरा) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव रंग में रंग गए है। सीएम तीन दिन से चुनाव...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel