जमशेदपुरः टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 की शुरूआत हुई. चैंपियनशिप का उद्घाटन विश्वनाथन आनंद और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया. इस अवसर पर विश्वनाथन आनंद ने कहा कि कई वर्षों पहले मुझे यहां आने का अवसर मिला था. मुझे बेहद खुशी है कि टाटा स्टील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेस चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है.
विश्वनाथन आनंद ने कहा कि चेस को बढ़ावा देने के लिए हम अपना इंस्टिट्यूट चला रहे हैं. जिसमें वहां प्रतिभावान बच्चों को इसकी विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है और मुझे कहते हुए बेहद खुशी है कि हमारे इंस्टिट्यूट के 03 बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले एशियाई खेल जिसमें पहली बार चेस को शामिल किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों से हमें बहुत उम्मीद है क्योंकि यह एशिया में सबसे बेहतरीन टीम साबित होगी. हमें बहुत सारे मुकाबला खेलने पड़ेंगे. फिर भी हम चीन उज़्बेकिस्तान, वियतनाम, कोरिया जैसे बड़े मुकाबले खेलने होंगे. प्रज्ञानंदा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जून के बाद उसके खेल में बहुत निखार आया है.
उन्होंने कहा कि 19वीं एशियाई चेस चैंपियनशिप में भारत के खिताब जीतने का शत प्रतिशत उम्मीद है। चीन में होने वाले एशिया में पहली बार चेस को शामिल किया गया है. यह बहुत बड़ी बात है. हमारे पास एशिया में अपनी बादशाहत कायम करने का मौका है.