रांची: शनिवार सुबह टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (58021/58022) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घाटशिला स्टेशन के पास ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में खराबी आ गई। करीब सुबह 10:40 बजे चलती ट्रेन के एक हिस्से से चिंगारी और धुआं उठता देखा गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन की गति धीमी होने के बावजूद कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश करने लगे। महिलाएं और बुजुर्ग यात्री घबराहट में इधर-उधर भागने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
Highlights
हालांकि, चालक और सहायक कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से ट्रेन को किसी तरह रोका गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ट्रेन को रोकने के बाद रेलकर्मियों ने स्थिति पर तुरंत काबू पाया और तकनीकी खराबी को ठीक किया। करीब 20 मिनट के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (58021/58022) :
घाटशिला स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यह कोई गंभीर दुर्घटना नहीं थी, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण हल्की तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी, केवल धुआं उठा था। इस दौरान रेलवे प्रबंधन द्वारा स्टेशन पर लगातार घोषणाएं की जाती रहीं कि यात्री घबराएं नहीं और स्थिति नियंत्रण में है।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया और कर्मियों की तत्परता को दर्शाती है, जिससे समय पर राहत मिल सकी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।