सहरसा: Saharsa सदर अस्पताल के समीप रविदास चौक के पास एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने दुकान में चपेट में ले लिया था। इसी बीच दुकान में रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया जिसके बाद आग ने भयावह रूप ले लिया।
Nishant का स्वागत है, केंद्रीय मंत्री मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था। दुकानदार किसी काम से बाहर निकले थे तभी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने की वजह से सारा सामान जल कर राख हो गया। फ़िलहाल आग लगने की घटना का कारण पता नहीं चल सका है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Matric की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल
Saharsa से राजीव झा की रिपोर्ट