अररिया : अररिया जिले से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत खाबदह कनहैली मध्य विद्यालय में कार्यरत शिवानी कुमारी को अज्ञात अपराधियों द्वारा फारबिसगंज से विद्यालय जाने के क्रम में गोली मार दी गई। आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। शिवानी (28 साल) उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जाती है और वह अविवाहित थी। उक्त घटना के बाद से पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।
यह भी पढ़े : 8वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में आक्रोश…
अमित कुमार की रिपोर्ट
