cropped-logo-1.jpg

भाजपा की गाड़ी में बैठ छापेमारी पर निकलती है आईटी अधिकारियों की टीम

Palamu-आईटी विभाग की छापेमारी-आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पलामू पहुंच सीएम हेमंत ने ईडी की नोटिस और कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के आवास पर आईटी विभाग की छापेमारी पर भाजपा को निशाने पर लिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत को देखने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि यह वीर पुरखों की धरती है, यदि षटयंत्रकारियों को लगता है कि राजनीतिक पटल पर परास्त होने के बाद संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग कर वे जनादेश का अपमान करेंगे तो यह उनकी भूल है, झारखंड की महान जनता इसे कभी सफल नहीं होने देगी.

आईटी विभाग की छापेमारी पर हेमंत का तंज, अपना मुंह काला कर घूम रहें ये लोग

भाजपा की गाड़ी

मोरबी पुल में दिखती है गुजरात का विकास मॉडल

हेमंत सोरेन ने भाजपा के द्वारा बहुप्रचारित गुजरात के विकास मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि

मौरबी में पूल टूटा, करीबन 150 से उपर लोग मारे गये,

यह पूरा भ्रष्टाचार भाजपा की मिलीभगत का नतीजा है.

इस भ्रष्टाचार के खेल में सबकी मिलीभगत हैं.

अब अपना मुंह छुपाने के लिए इधर उधर छापेमारी करते फिर रहे हैं.

इन लोगों को दूसरे को नैतिकता का उपदेश देते समय शर्म भी नहीं आती,

लालू की भाषा बोल रहे हैं हेमंत, ईडी को धमकाना गलत

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles