बोकारोः जिले के चश्मा फसल थाना क्षेत्र के शमसा बात गांव से पुलिस ने छेड़खानी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम अमित बाउरी बताया जा रहा है। इस मामले पर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ 10 दिन पहले छेड़खानी की एक प्राथमिक की दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- झामुमो नेता द्वारा खुलेआम युवक को गोली मारने के बाद दहशत में लोग, बस्तिवासियों ने एसएसपी से लगाई गुहार
कई दिनों से फरार था आरोपी
इसके बाद से पुलिस लगातार उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पर कई दिनों से वह फरार चल रहा था। इसी दौरान आज आरोपी अमित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडल का रचासपी भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की अग्रसर करवाई कर रही है।