मोतिहारी : मोतिहारी में सुलेशन गैंग ने नशा के लिए पैसा छीनने के दौरान एक किशोर सोनू कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। घटना मधुबन थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास की है। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के टीकम गांव के जगदीश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
Highlights
मृतक के पिता का सैलून का है दुकान, वहीं से लौट रहा था सोनू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू के पिता का सैलून का दुकान डाक बंगला चौक पर है। शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पिता के दुकान से घर साइकिल से लौट रहा था। इसी बीच ब्लॉक गेट के पास तीन-चार किशोर ने इसे घेर लिया और पैसा मांगने लगे। जब पैसे देने से इंकार किया तो इस पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हुए तबतक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। आनन-फानन घायल को इलाज के मधुबन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान काटी के पास उसकी मौत हो गई।
कुछ नाबालिग ब्लॉक के पास खड़ा होकर शूलेसन सूंघने का करते हैं काम
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कुछ नाबालिग ब्लॉक के पास खड़ा होकर शूलेसन सूंघने का काम करते हैं। अपने जानने वाले बच्चों को डरा धमकाकर उससे पैसा लूटने का काम करते हैं और नहीं देने पर मारपीट भी करते हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों के साथ इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इसकी शिकायत पुलिस के समक्ष पूर्व में नहीं की गई थी। सोनू दुकान पर पिता का हाथ बंटाता था।
यह भी देखें :
सरकारी स्कूल में पढ़ता था सोनू – मृतक की मां
मृतक सोनू की मां ललिता देवी ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में भी पढ़ता था और पढ़ाई के बाद दुकान पर जाकर अपने पिता का हाथ बंटाता था। हमें क्या पता थी कि वह उधर से लौटेगा और उसकी हत्या इन लोगों द्वारा कर दिया जाएगा। मधुबन थानाध्यक्ष संजीव ने बताया कि चाकू मारकर एक किशोर की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान हो गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस ने लग्जरी कार से 15 लाख रुपए के गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार…
सोहराब आलम की रिपोर्ट