पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब बिहार में न्याय यात्रा निकालने की कवायद शुरू कर दी है. खुद तेज प्रताप यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब लगातार केंद्र और बिहार सरकार की असफलता और बढ़ते अपराध बढ़ते घोटाले को लेकर अब न्याय यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा बिहार के तमाम जिलों में होगी और इसमें संगठन से जुड़े तमाम लोगों की सहभागिता होगी खास तौर पर इस न्याय यात्रा के माध्यम से तेज प्रताप यादव वर्तमान केंद्र और बिहार की सरकार की पोल खोलेंगे.
तेज प्रताप ने कहा कि आज समय है कि हम लोग लालू प्रसाद के साथ खड़े हों. हम लोग उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिये वे लालू प्रसार के लिए न्याय दिलाने के लिए गुहार भी लगायेंगे. साथ ही प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे, जिसके लिए लोग इससे जुड़ सकेंगे. उल्लेखनीय है कि उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक भी ली.
Patna- स्नान करने के क्रम में दो बच्चे गंगा में डूबे, एक महिला और एक बच्चे को निकाला गया