कुर्की के लिए सुभाष यादव के घर पहुंची पटना पुलिस

कुर्की के लिए सुभाष यादव के घर पहुंची पटना पुलिस

दानापुर : राजधानी में पुलिस कुर्की की करवाई को लेकर सुभाष यादव के घर पहुंची थी। तभी अचानक कुर्की कार्रवाई रूक गई मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के विधायक कॉलोनी स्थित सुभाष यादव का है। जहां मंगलवार को पटना पुलिस की टीम कुर्की की कार्रवाई को लेकर पहुंची थी। शुरुआती कार्रवाई के दौरान हो पटना पुलिस को सूचना दी गई की मामले में आरोपी सुभाष यादव ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई रोक पुलिस लौट गई है।

दरअसल, एक तरफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। वहीं दूसरी तरफ जबरन जमीन पर कब्जा और रंगदारी मामले में लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार के दिन का है जब एयरपोर्ट थाना अंतर्गत विधायक कॉलोनी स्थित मामले में आरोपी सुभाष यादव के आवास पर कोर्ट के आदेश के बाद को कुर्की की कार्रवाई करने एसपी पश्चिम, मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंची।

हालांकि सुभाष यादव ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई रोक वापस लौट गई है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एएसपी दीक्षा ने बताया कि सुभाष यादव के ऊपर धोखाधड़ी और रंगदारी का मामला बिहटा थाना में दर्ज है, जिसमें यह काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिसके आलोक में पटना पुलिस ने उनके घर पर कुछ दिन पहले कुर्की का इतिहास चस्पा किया था। कोर्ट में सरेंडर की मियाद पूरी होने को लेकर पुलिस उसी यहां कुर्की करने आए थे।

बहरहाल, उनके द्वारा पटना के कोर्ट में आत्म समर्पण कर देने की सूचना पर कुर्की की कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई है। बताते चलें कि बिहटा थाना कांड संख्या 425/23 दर्ज भी वर्मा के द्वारा सुभाष यादव पर किया गया था। जिसके आलोक में पटना पुलिस ने कार्रवाई कर फरार चल रहे मामले के मुख्य आरोपित सुभाष यादव पर कार्रवाई की है। जिसके बाद आरोपित ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है।

रजत कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: