पटना : सासाराम मामले को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि ऐसे किसी के घर में ताका-झांकी करना बहुत गलत है. बिहार में यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी नीतीश सरकार की पुलिस कर चुकी है. इस तरह का मामला सरासर गलत है. यदि अभी भी पुलिस नहीं मानेगी तो सड़क पर पीटेगी. पब्लिक जब गुस्सा आयेगा तो पुलिस पीटेगी.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हो उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि बीते दिनों शराब कारोबारियों की तलाशी लेने के लिए सासाराम में पुलिस छत से शादी वाले घर में घुस गई थी. वहीं कर्नाटक मामले पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस तरीके की चीजें बिल्कुल गलत है.
गौरतलब है कि सासाराम के लखनु सराय मोहल्ले में नगर थाना की पुलिस एक आरोपी की तलाश में देर रात छत के रास्ते से आरोपी की जगह दूसरे पड़ोसी के घर में प्रवेश कर गई. आरोप है कि इस दौरान घर में गृह स्वामी के साथ पुलिस ने मारपीट की एवं महिलाओं से बदसलूकी किया. सबसे बड़ी बात है कि एक दिन पूर्व विदाई करा कर आई दुल्हन के दरवाजे को पीट कर पुलिस ने उसे भी बाहर निकाला तथा घर की तलाशी ली. मामला लखनु सराय का बताया जाता है.
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से नई-नवेली दुल्हन जो डरी सहमी है. उसके सामने धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही है. घर की महिलाएं घर के पुरुष सदस्यों के पिटाई का विरोध करते हुए सुनाई दे रही है. चुकी इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते. लेकिन यह वीडियो 2 दिन पूर्व का बताया जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर घर के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व मोहल्ले में एक अपराधी की गिरफ्तारी के सिलसिले में आई पुलिस रात के एक बजे छत के रास्ते से उसके घर में प्रवेश कर गए. इतना ही नहीं जबरन दरवाजा खुलवाया और सो रहे महिलाओं, बच्चों तथा लड़कियों के साथ अभद्रता की गई. गनीमत यह थी कि इस दौरान महिला पुलिस भी थी. लेकिन बंद दरवाजे में छत के रास्ते से घर के आंगन में उतरी पुलिस को देख कर परिवार के लोग घबरा गए.
रिपोर्ट: शक्ति