श्याम रजक ने मेरी बहन को दी गाली
New Delhi- तेज प्रताप का धमाका- तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राजद के राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू यादव, शरद यादव, तेजस्वी यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दिकी और श्याम रजक की मौजूदगी के बीच बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने “बयान बम” फोड़ कर राजद और राष्ट्रीय राजनीति में तहलका मचा दिया है.
तेज प्रताप का धमाका, कटघरे में श्याम रजक
दरअसल तेजप्रताप यादव के सम्मेलन के बीच यह कह कर सनसनी मचा दी है कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता श्याम रजक ने उन्हे बहन की गाली दी है.
तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वह इस ऑडियो को बिहार की जनता को सुनायेंगे.
वैसे News22scope इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता, लेकिन यह दावा किया जा रहा है
कि यह ऑडियो श्याम रजक का है, जिसमें कहा जा रहा है कि
आज मंत्री बन गया तो पीए से बात करवाता है.
इस दौरान गाली-गलौज अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया जा रहा है.
श्याम रजक पर आरआरएस का एजेंट होने का आरोप
सम्मेलन के बाहर निकलते ही तेज प्रताप यादव ने श्याम रजक पर आरएसएस
और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस ऑडियो को बिहार की जनता को सुनायेंगे.
जब उनसे सम्मेलन से बाहर निकलने पर सवाल किया गया तो तेजप्रताप ने कहा
कि अब गाली खाकर भी सम्मेलन में क्या करें. उन्होंने कहा कि वह एक एक को उसकी हैसियत बतायेंगे.