पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिंदगी भर मछली पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा। ये रोजगार की बात करते हैं, लेकिन रोजगार मिल नहीं रहा है। राहुल गांधी को तो रसोईया होना चाहिए। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है।

तेज प्रताप का अपने अंदाज में राहुल गांधी पर निशाना
तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी का काम ही है, मोटरसाइकिल चलाना, फटफटी चलाना और पॉल्यूशन फैलाना। मछली ही पकड़ते रह जाएंगे, जिंदगी भर और देश चला जाएगा अंधकार में। रोजगार की बात करेंगे और रोजगार मिल ही नहीं रहा है। मछली पकड़ रहे हैं तो पकड़ने दीजिए उनको मछली। जलेबी छानने से मछली पकड़ने से वही जानेंगे, उनको रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में काहे आ गए। तेज प्रताप ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे, हमें कोई रोक सकता है। राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारेंगे।
यह भी पढ़े : लालू यादव का बड़ा दावा, कहा- तेजस्वी यादव होंगे CM, 14 नवंबर के बाद बदल जाएगी सरकार…
Highlights




































