Bihar Jharkhand News

तेजस्वी यादव रांची एयरपोर्ट से सीधे हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

RANCHI : रांची पहुंचने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. बताया जा रहा है कि 2024 की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है. बता दें कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार है और आरजेडी भी उसमें घटक दल है. आरजेडी के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता झारखंड सरकार में मंत्री हैं.

दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेजस्वी यादव.

पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए होगा विचार विमर्श


रांची पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हर महीने झारखंड में उनका प्रस्तावित कार्यक्रम है. लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उनका कार्यक्रम स्थगित हो रहा था. पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में झारखंड में संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श होगा.


1932 खतियान मामले की कार्यकर्ताओं से लेंगे जानकारी: तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनावों में सीटों को लेकर राजद की मान्यता है. सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि जहां जिस पार्टी की जितनी मजबूती है उसे वहां दावेदारी मिले. वहीं उन्होंने 1932 आधारित स्थानीय नीति को लेकर कहा कि इसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है इसलिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं से जानकारी इकट्ठा करेंगे.

वहीं उन्होंने झारखंड में हुए भोजपुरी भाषा के विरोध के बारे में अनभिज्ञता जताई और कुछ भी बोलने से बचे.

Recent Posts

Follow Us