Bihar Jharkhand News

RJD के मिशन झारखंड पर रांची पहुंचे तेजस्वी यादव

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

RANCHI: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज रांची पहुंचे हैं. वे झारखंड राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. तेजस्वी यादव झारखंड में राजद को मजबूती देने के लिए यहां के नेताओं को कई टिप्स भी देंगे.
आगामी चुनावों के दौरान उन्हें एकजुट होकर प्रत्येक बूथ और पंचायत स्तर तक अपनी पहुंच को मजबूत बनाने का आह्वान करेंगे.


तेजस्वी यादव आज रांची पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे. जहां ढोल नगाड़ों और झारखंड के पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया.

तेजस्वी यादव का झारखंड दौरा होगा अहम


मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि तेजस्वी यादव का झारखंड दौरा अहम साबित होगा. झारखंड में पंचायत से प्रदेश स्तर तक राजद कैसे मजबूत हो, इसपर वे बात करेंगे और मजबूती के टिप्स देंगे.
कल पार्टी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
तेजस्वी रविवार को पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

तेजस्वी यादव कल पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होेने के लिए बड़ी संख्या में राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ताओं को रांची आमंत्रित किया गया है. 2024 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तेजस्वी यादव की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वर्तमान समय में राजद के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता हेमंत सरकार में शामिल हैं.

Recent Posts

Follow Us